रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बीजपुर में शनिवार की दोपहर बाद कुएं में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीजपुर(शांतिनगर) निवासी आकाश पाल ने बताया कि मेरा लड़का 15 वर्षीय संजय पाल अपने नाना के घर गया था वहां से शनिवार की दोपहर बाद आया और घर के पीछे कुएं के पास खड़ा था और अचानक कुएं में गिर गया किसी ने गिरते देख कर हल्ला किया तो परिजन और गावँ के लोग पहुच गए और तत्काल 112 नम्बर पुलिस और सीआईएसएफ रिहंद की फायर टेंडर टीम को सूचना दिया। सूचना पर पहुँची फायर टेंडर की टीम ने कांटे की मदद से किशोर को कुएं से निकाला और 112 नम्बर पुलिस ने एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर अग्रिम कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal