सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस
मिर्जापुर।मिर्जापुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी चोरी के बैटरी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार,थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बैटरी बरामद किया।बताते चले किअपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी की बैटरी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 07.10.2021 को थाना चुनार पर वादी सुनील सिंह फर्मासिस्ट स्वास्थ्य केन्द्र चचेरी मोड़ चुनार द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध पीएम हाउस से कमरे का ताला तोड़कर बैटरी सहित इन्वर्टर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 03.12.2021 को उ0नि0 सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा चुनार थाना चुनार मय हमराह का0 मनीष सिंह द्वारा चोरी की बैटरी व मोबाइल के साथ अभियुक्त रवि साहनी पुत्र मुरारी निवासी काजी टोला थाना चुनार मीरजापुर को बालू घाट से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2-थाना चुनार पुलिस द्वारा गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 05.10.2021 को थाना चुनार पुलिस द्वारा पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंशो को बरामद किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी, आज दिनांक 03.12.2021 को उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराह हे0का0 अविनाश यादव, का0 राजेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त करन कुमार पुत्र झन्नूलाल निवासी जमुहार थाना चुनार मीरजापुर को दुर्गा जी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3-थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 03.12.2021 को उ0नि0 जय जयराम मय हमराह का0 अंगद राम गश्त/चेकिंग में मामूर थे । इस दौरान वारण्टी भरतलाल पुत्र स्व0 दशरथ निवासी हनुमान पड़रा थाना को0देहात मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।
थाना को0देहात-03
थाना जिगना-02
थाना लालगंज-11
थाना अहरौरा-01
थाना चुनार-02