*शिक्षा समिति इससे पहले भी अपने गांव की किया था शिकायत
कोन/सोनभद्र। कोन ब्लॉक के नैकहा पूर्वी विद्यालय में गैरहाजिर रहने के बावजूद एक शिक्षक द्वारा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर वेतन आहरित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जहां अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दी है। वहीं बीएसए ने भी इसका संज्ञान लेते हुए शिक्षक के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल के मुताबिक यह मामला उन्हीं की ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। उन्हें अभिभावकों ने जानकारी दी कि नैकहा पूर्वी मैं तैनात शिक्षक रणधीर यादव अक्सर विद्यालय से गायब रह रहे हैं। शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ जाकर देखा तो रजिस्टर में कई दिन का हस्ताक्षर वाला कॉलम खाली था। उक्त शिक्षक भी विद्यालय पर नहीं थे। इस पर उपस्थिति रजिस्टर की फोटो खींचने के साथी उसे व्हाट्सएप पर खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दिया। प्रकरण को लेकर लिखित शिकायत भी सौंपी। उसमें उल्लेख किया कि पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है लेकिन कार्रवाई न किए जाने से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। शिकायत के बाद खंड अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो देखा कि गैर हाजिरी वाले दिनों का भी हस्ताक्षर बना दिया गया है। उसे काटने के साथ ही पूरी रिपोर्ट बीएसए को प्रेषित की। बीईओ देवमणि पांडेय ने सेलफोन पर हुई वार्ता में बताया कि प्रकरण की जांच कर पूरी रिपोर्ट बीएसए के यहां भेज दी गई है। वहीं बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि अग्रिम आदेश तक के लिए संबंधित शिक्षक के वेतन पर रोक लगा दी गई है। प्रकरण में पक्षों की सुनवाई के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal