
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार को अमृत महोत्सव आयोजन समिति के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत श्री राम चौक बीजपुर बाजार से किया गया जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के माध्यम से तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई, यह यात्रा बीजपुर नगर के गलियों से होती हुई स्वागत द्वार फिर सिरसोती होते हुए शांति नगर और बीजपुर के रास्ते पुनर्वास होते हुए डोडहर में प्रवेश की और डोडहर का चक्कर लगाते हुए नक्टु के रिहंद केयर पेट्रोल पंप के तरफ से जलपान करते हुए वही पर यात्रा का समापन किया गया।

यात्रा में मुख्य रुप से बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, उपेन्द्र प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बीजपुर के नगर अध्यक्ष राजू कुमार, तहसील प्रमुख नंदलाल, अर्पित,अर्चना,संतोष कुमार,अयोध्या पाल,आयुष, अर्जुन,मंजू के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता कार्यकर्ता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal