सड़क निर्माण मानक के विपरीत मरम्मत पर लगाई फटकार

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर से होकर गुजरने वाली प्रधानमंत्री सड़क में जगह-जगह गड्ढे की मरम्मत व रोड की एक कोड पेंटिंग के काम का कार्य करा रहे ठेकेदार के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने पर बीते 3 दिन पूर्व गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, ओम प्रकाश यादव के अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया था। जिसके मद्देनजर आज दोपहर के बाद पहुंचे पीडब्ल्यूडी के जे ई पीके मिश्रा ने निर्माणाधीन रोड के कार्यों को देख कर ग्रामीणों के बीच मौके पर ही ठेकेदार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जे ई पी.के. मिश्रा ने कहां की काम करा रही श्रीनाथ कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार उपेंद्र सिंह के द्वारा मानक के विपरीत घोर लापरवाही के साथ काम कराया गया है जो सरासर ग्रामीणों के साथ अन्याय है नए सिरे से पुःन मानक के अनुरूप कार्य कराने के लिए ठेकेदार को कहा गया है रोड में बने गड्ढों को सर्वप्रथम मिट्टी की सफाई करने के पश्चात सोलिंग डालकर रोलिंग किया जाएगा रोलिंग करने के पश्चात भस्सी व पानी डालकर पुनः रोलिंग किया जाएगा साथ ही साथ रोड के किनारे बने गड्ढों को गिट्टी भस्सी से रोलिंग करने के पूर्व मिट्टी का साइड बनाकर उसे रोकने का काम किया जाएगा तत्पश्चात दो सेंटीमीटर का पिचिंग वर्क एक लेवल में कराया जाना है जिसे हर हाल में ठेकेदार को कराना ही है अगर काम में पुनः लापरवाही ठेकेदार के द्वारा की जाएगी तो ग्रामीणों की शिकायत पर काम को रुकवा दिया जाएगा तथा भुगतान भी रोक दिया जाएगा। इस मौके पर विजय पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान, बृज किशोर यादव, शिव कुमार सिंह कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, राकेश पासवान, जुगल किशोर चौरसिया, जयप्रकाश यादव, शिव कुमार पासवान, प्रेम खरवार, राम मूरत यादव सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।

Translate »