बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
चंदौरा छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ब्यक्ति को चोरी में किया था गिरफ्तार
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतबहनी ग्राम पंचायत के चरपहरी टोला में एक ही परिवार में चोरी की सैकड़ों भेंड़ बकरियां पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। बीते आठ नवंबर को छत्तीसगढ़ के चंदौरा पुलिस ने एक ब्यक्ति को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।अभी भी तीन लोग घर छोड़कर फरार हैं।
जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से चार वर्ष पूर्व एक ही परिवार के चार लोगों ने बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव में तंबू लगाकर आशियाना बनाया और फिर धीरे धीरे जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर घर बनाकर रहने लगे। इस पर गांव के आदिवासियों ने विरोध किया तो लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। जमीन के मालिक रामऔतार ,सुखई, बलदेव ने बताया कि हमलोगों की जमीन के साथ इन लोगो ने जंगल पर भी कब्जा जमा लिया जब हम लोगो ने बिरोध किया तो ये बिवाद पर उतारू हो गये बरसात के मौसम में इसकी गांव में पंचायत भी हुई लेकिन लोगों ने अपना घर नहीं हटाया।धीरे धीरे कुछ जमीन जंगल की भी कब्जा कर लिये। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी में भेंड़ बकरियों की खरीद फरोख्त करते हुए चोरी भी करना शुरू कर दिया।अनपरा थाना क्षेत्र के कुलडोमरी गांव से रामकेश पाल पुत्र बूधन पाल की 30 जुलाई को 62 भेंड़ चोरी हुई थी। जिनमें से 25 भेंड़ रविवार को बभनी पुलिस ने अंकश खां पुत्र मुलताज खां तथा अलकार खां,रोकश खां,एजान खां पुत्र अंकश खां के घर से बरामद किया है। इसके पूर्व आठ नवंबर को छत्तीसगढ़ के चंदौरा पुलिस ने 37 भेंड़ और 19 बकरियों को बरामद किया था। झारखंड के गढ़वा से 17 नवंबर को 227 भेंड़ चोरी हुई थीं। झारखंड गढ़वा निवासी मनीष कुमार पाल ने बताया कि 17 नवंबर को ही सगे दो भाईयों अनिल कुमार पाल तथा विजय कुमार पाल की हत्या भी कर दी गई थी। उन्हे आशंका है कि गिरोह उससे जुडा है।सतबहनी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों रघुनाथ, रामप्रसाद, बलवीर, लालबहादुर,हरिकिसुन, शिवलाल, रामचंद्र, भगवान दास, नंदलाल, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि जबसे यह परिवार यहां रह रहा है आतंक फैला दिये हैं। धमकी देना,गाली गलौज करना इनके लिए आम बात हो गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बरामद किये गये भेंड़ बकरियों को ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।