समर जायसवाल-

मौके पर पुलिस कप्तान सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद

जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया
तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म

दुद्धी के भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में थे कार्यरत
गला सहित शरीर के कई अंग पर धारदार हथियार से चोट के निशान

दुद्धी- स्थानीय कोतवाली स्थित कस्बा से सटे मलदेवा गांव में अल सुबह एक असिस्टेंट प्रोफेसर है की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी मृतक जगजीत सिंह भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। ।बुधवार की सुबह उनका शव घर में ही खून से लथपथ मिला।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव मे प्रोफेसर जगजीत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ किराए पर रहते थे।आशंका जताई जा रही है कि उनकी गला रेत कर हत्या की गई है, लेकिन हत्या किसने की और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही कॉलेज के कई प्रोफेसर मौके पर पहुंच गए।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है।पुलिस हत्या की हर पहलू से जांच कर रही है।घर में शव पाए जाने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।पुलिस मृतक प्रोफेसर के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।वही इस पूरे मामले की सूचना पाते ही सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए तथा पूरे वास्तविक स्थिति को जाना है।बताया कि सुबह 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि, मल्देवा गांव में एक कमरे में शव पड़ा हुआ है।जानकारी की गई तो पता चला कि, जगदीश सिंह जो की बीआरडी कालेज में अध्यापक है और यहाँ किराए के मकान पर परिवार के साथ रहते है।सुबह पत्नी जगी तो देखी की शव पड़ा है।गले पर धारदार हथियार के निशान है, कुछ संघर्ष भी हुआ है। पत्नी की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है।जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।जगदीश सिंह रहने वाले फतेपुर डिस्ट्रिक्ट के थे, वहां से लेकर यहाँ तक सभी करीबियों से जानकारी ली जाएगी।कमरे के बाहर एक डायरी भी मिली है। उसमें तमाम तरह की चीज़ें लिखी है, कैसे जीवन में जो कठिनाईया है उसके किस तरह से दूर किया जाए।कुछ लेनदेन की समस्या भी सामने आ रही है।हमारी टीम तमाम पहलुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बतादे की मृतक फतेपुर जनपद के मूल निवासी है जो भाऊराव देवरस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू के कोऑर्डिनेटर पद पर तैनात थे। वह कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में पूर्व लेखपाल के घर में किराए पर परिवार के साथ रहते थे।तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।अब देखने वाली बात है की सोनभद्र पुलिस पूरे प्रकरण का कब खुलासा करेगी!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal