
बीजपुर ,सोनभद्र , सूर्य उपासना का ब्रत छठ पर्व धूम धाम से मनाने के लिए घाटों की तैयारी पूरी हो गयी जलाशय किनारे बेदी बना कर टेंट भी लगाए गए हैं घाटों पर भरपूर रौशनी की ब्यवस्था के साथ अलाव की ब्यवस्था की गयी है।मंगलवार को खीर खा कर व्रती महिलाओ ने पुत्र दीर्घायु की मंगल कामना के लिए 24 घण्टे का कठिन व्रत शुरू कर दिया। भाष्कर भगवान को अर्घ देने के लिए बने छठ घाटों की तैयारी का घूम घूम कर प्रभारी निरीक्षक भैया एस पी सिंह ने जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजाम देखे। इस दौरान एनटीपीसी के लेक पार्क में सूर्यकुण्ड, शिवमंदिर , दुदहिया मंदिर, सिरसोती , रामलीला मैदान सब्जीमंडी, जरहा के अजीरेश्वर धाम स्थित अजिर नदी सहित थाना क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर सम्पन्न होने वाले छठ पूजा का निरीक्षण कर कोविड नियमों के तहत कार्यक्रम सम्पन्न करने की हिदायत दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal