अमन चैन से मनाऐ बारावफात,जुलूस निकाले पर है पाबंदी

ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- आगामी बारहरवी अउअल की त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर रविवार को स्थानीय थानाध्यक्ष सुर्यभान समक्ष पीस कमेटी की बैठक की गयी, जिसमे क्षेत्र के तमाम गणमान्य हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने प्रतिभाग किया। बैठक मे ईद-ए- मिलाद त्यौहार को कोविड नियमों / गाइडलाइंस, शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुये मनाने की सहमति बनी। थानाध्यक्ष ने सभी से अपील किया कि गांव-गांव मे ही कोविड नियमों का पालन करते हुये त्यौहार मनाये, किसी भी हाल मे भीड या जुलूस निकालने पर पाबंदी है। सभी गांव वार समयानुसार रोस्टर भी सभी के सहमति से बना दिया गया उसी रोस्टर के अनुसार मस्जिद मे आने की सहमति बनाई गयी, इसके अलावा सभी से समस्याओं के बारे मे जानकारी लिये। बैठक मे मुख्य रूप से
अब्दुल हलीम, सलाहुद्दीन, मोहम्मद इस्लाम सदर हूमेलमेदोहर, अनीस अहमद, अली उजमा, महफूज आलम क्षेत्र पंचायत सदस्य बैरखण, सद्दाम सिद्दीकी, शकील, आजाद आलम, मकसूद आलम, शाहरुख खान आदि लोग मौजूद थे।

Translate »