रेनुसागर प्रेक्षागृह परिसर में महिलाओं ने किया गरबा  डांडिया नृत्य उमड़ा जन सैलाब

सोनभद्र।रेनुसागर प्रेक्षागृह परिसर में महिलाओं ने किया गरबा  डांडिया नृत्य उमड़ा जन सैलाब पेश है संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट।

बताते चले कि रेणुसागर पावर डिवीजन की श्री श्री दुर्गापूजा समिति द्वारा रेणुसागर प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदू यादव के कुशल नेतृत्व में कोविड -19 के गाइड लाइन का पालन करते हुये  गरबा व डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन में उमड़ा जन सैलाब । कार्यक्रम का शुभारंभ  गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया। दिशिता महिला मंडल की सदस्यों ने  मनोहारी डांडिया प्रस्तुत किया। कालोनी परिसर के बालिकाओं द्वारा डांडिया, सालसा एवं बालीवुड के मिश्रण संगीत पर थिरकते हुए मनोहारी प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। ओपेन डांडिया में हिण्डालको रेनुसागर के अधिकारियों जुगलबन्दी द्वारा किए गए डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति देख सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये दर्शक दीर्घा में बैठे सैकड़ों लोगों को डांडिया करने पर मजबूर कर दिया।बताते चले कार्यक्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र के द्वारा कोविड-19 के तहत दिये गए गाइड लाइन का पालन करते आयोजको ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में बतौर मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिविजन के अध्यक्ष ऊर्जा केपी यादव ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये दिशिता महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि रेणुसागर परिवार के लोगों में अदभुत प्रतिभा छिपी हुई है, उन्हें तालीम की जरूरत है। महाष्टमी पर सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम रहा।इस अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर के हेड एचआर शैलेश विक्रम सिंह,विभा शैलेश सिंह,सुदीप्ता नायक,मयंक श्रीवास्तव,मन्नू अरोड़ा,संजय श्रीमाली समीर आनन्द,राजेश सैनी,कुमार हर्षवर्धन ,मनीष सिंह,सुनील कांत पांडेय,सुबोध दवे ,हितेंद्र झा,विनय वाजपेयी,अरविंद सिंह, समित मंडल ,गोपाल मुखर्जी सहित अधिकारी एवं भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल मुखर्जी एवं बबिता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से की।

Translate »