बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
असत्य पर सत्य की वाण से रावण का वध किया पूतला दहन।
दिन भर किया गया भंडारे का आयोजन।
बभनी। क्षेत्र के कई जगहों पर चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों में जयकारे गूंजते रहे और नौ दिनों तक माता की सेवा करते हुए दसवें दिन उनकी विदाई कर प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया दस दिनों से चल रहे रामलीला के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के सत्य रुपि वाण से असत्य रुपी रावण का वध कर पुतला दहन किया गया जिसे देखने के लिए
श्रद्धालुओं की भारी भींड़ उमड़ी रही। शिव मंदिर असनहर व नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से चल रहे दुर्गा पूजा में माता की प्रतिमा को विसर्जित किया गया दोनों समितियों की ओर से 151 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया लंबी कतारों के बीच समितियों की ओर से वालेंटियर टीम लगाई गई थी जिससे मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित न हो और किसी भी भक्त को कोई समस्या न हो सके जिसके लिए अपने मय फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। कलशयात्रा प्राचीन शिव मंदिर से विशाल शिव मंदिर असनहर होते हुए कुल देव
ब्रम्हबाबा की परिक्रमा व पूजन-अर्चन कर वैदिक परंपराओं के अनुसार पूजन-अर्चन कर विसर्जित करते हुए अंतिम विदाई कर दी गई जिसके बाद पूरे दिन भंडारा चलता रहा।इस दौरान मिथिलेश मिश्रा उमेश चंद्र पांडेय सतीश पांडेय नरेंद्र कश्यप परमेंद्र
कश्यप विवेक दीपक शंभूनाथ अमरनाथ अभय पांडेय चंद्रसेन पांडेय चंद्रशेखर पांडेय अरुण पांडेय सुजीत पांडेय अजीत पांडेय राम लल्लू दूबे अमरेश चंद्र पांडेय भोला कश्यप बेचन प्रसाद राजूदेव पांडेय चंद्रकेश दीपक पंकज अर्जुन राज कुमार लालचंद्र लोकनाथ राज कुमार गोलू राम सुभग सरजू उमाशंकर पांडेय मुरली राम नरेश पांडेय ललित सोनू कश्यप रितेश देवीलाल हीरा प्रसाद प्रकाश नारायण दुर्गेश दुबे अनमोल धीरज राजाराम अवधेश पांडेय मनोज प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहे कार्यक्रम अरविंद दुबे की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।