बेरोजगार फाईल लेकर लगाते चक्कर, लाभ कोई और ले जाता
सावित्री ने कमिश्नर व डीएम को कार्यवाई को लिखा पत्र
सोनभद्र- उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी भ्रष्टाचार के लाख दावें के बाद भी जनपद सोनभद्र में बेरोजगार,युवाओं व महिलाओं के लिये सरकारी सहायता के लियें सरकार व्दारा खादी ग्रामोद्याग विभाग होता है लेकिन आपको बतादे की इस विभाग के अच्छी साठ-गाठ या रसुख वालों का ही सरकारी लोन/सहायता पास किया जाता हैं। जिसमें आवेदकर्ता व्दारा आवेदन के फाईल पर सुविधा शुल्क के रुप में रकम देना पड़ता है अगर नही देगें तो विभाग में कुछ दाल नही गल सकती। जनपद मुख्यालय स्थित ओवर ब्रिज के पास खादी ग्रामोद्याग विभाग में कार्यरत बाबु के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें अधिकारी को घुस देने के नाम पर आवेदनकर्ता सें बाबु के द्वारा रुपया कार्यालय से बाहर आकर सुविधा शुल्क लिया गया, जिसका वीडियो एक पीड़ित के द्वारा बनाया गया जो कि पुर्ण रुप से गलत है। उक्त सम्बन्ध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मामलें को संज्ञान में लेते हुये सम्बन्धित व्यक्ति व विभाग के सम्मिलित कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवायी करने के लिये मंडलायुक्त,जिलाधिकारी को शिकायत प्रेषित की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal