संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- चौकी अन्तर्गत नगर पंचायत चुर्क में रामलीला समिति चुर्क द्वारा आयोजित रामलीला में बुधवार की रात्रि लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने व सीता हरण की लीलाओं का मंचन किया गया। लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटने की सूचना मिलने पर उसका बदला लेने के लिए पहले खर और दूषण आते है, इन दोनों के साथ प्रभु श्रीराम से युद्ध होता है और अंत में दोनों मारे जाते हैं। खर दुषण के बध के बाद शूर्पणखा लंका में जाकर रावण को पूरी बात बताती है। यह सुनकर रावण ने कहा कौन है जिसने मेरे भाइयों सहित सेना का वध किया है, मैं अभी उसे नष्ट कर दूँगा। वह सूचना पाकर रावण क्रोधित होकर योजना बनाकर मामा मारीच के पास जाता है। मामा मारीच अपने प्राण देकर रावण की मदद करता है, परिणाम स्वरूप रावण सीता को हर ले जाता है। इस दौरान गोपाल केसरी व योगी संकट मोचन के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुर्क चौकी पुलिस पुरे मेला क्षेत्र का चक्रमण करती रही।