ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधिक सलाह देना और उनके केसों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध कराना है। इसके साथ-साथ न्याय प्रक्रिया को उनके लिए सरल बनाना है। पैरा लीगल वालंटियर ओमप्रकाश ने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है उसे दबाया नहीं जा सकता, अज्ञानता ही सभी समस्याओं की जड़ है। इसलिए
अपने अधिकारियों, कानून के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। पैरा लीगल वालंटियर टीम सदस्य अजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश कुमार (बुटवेढवा) ,अजय पासवान (मुडीसेमर) पुनीत चौबे (पतरिहा), ग्राम प्रधान तारा देवी, प्रधान पति संजय गुप्ता, विकास गुप्ता समाजसेवी, जिद्दन लाल, संतोष कुमार, मुन्ना पासवान, छाया देवी, प्रिया कुमारी, दिनकर कुमार, संजीत गुप्ता, पंचायत मित्र राकेश कुमार, अजीत, सुनिता, ज्योति, दिपक, रेण वही ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
लोगों की समस्याओं का कानूनी रूप से शीघ्र समाधान करता है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य, आशा व दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे।