
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय हनुमान मंदिर पर सन क्लब सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा एक बैठक में आगामी छठ पर्व के मद्देनजर क्लब के नए पदाधिकारियों का चयन के बाबत चर्चा की गई। छठ पर्व के पावन पर्व को कोविड-19 के तहत शांति व सुव्यवस्थित तरीके से मनाए जाने पर बात हुई व डॉ राज किशोर सिंह के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। क्लब के नए अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया संयोजक प्रभात कुमार गुप्ता ने कहा कि लोक सेनानी , समाज के प्रखर वक्ता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सर संघचालक, सामाजिक एवं राजनीतिक पुरोधा के रुप में अपनी अमिट छवि छोड़ जाने वाले डॉक्टर श्री सिंह के निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन एवं शोक संवेदना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। गुरुवार की रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था, उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी व आम जनमानस स्तब्ध रह गया। पूर्व अध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि परिजन उनके इच्छानुसार उनका अंतिम संस्कार अपने कर्मभूमि दुद्धी में करने के लिए वाराणसी से शुक्रवार की अल सुबह दुद्धी पर ही किया गया, लोगों ने दो मिनट का मौन रख पुण्य आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की। बैठक में नंदकिशोर गुप्ता, अमित केसरी, हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी, पंकज गुप्ता, जिद्द लाल, राजेश गुप्ता, उदय जायसवाल, अमरेश केसरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal