

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत दिनों कश्मीर में जाति और धर्म पूछकर की गई हत्या के विरोध में आज कस्बे में प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध यात्रा हनुमान मंदिर तिराहे से संगम नगर तक पुतला लेकर पूरे कस्बे मे भ्रमण किया व नारेबाजी की। आतंकी समर्थन मुर्दाबाद, आतंकियों तुम होश में आओ, जिस घर से अफजल निकलेगा उस घर में घुसकर मारेंगे, जय श्री राम, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए हनुमान मंदिर तिराहे पर पहुंचकर आतंकवाद और तालिबान का पुतला दहन किया। और कहा कि कश्मीर में धर्म आधारित हत्या अगर नहीं रोकी गई तो हिंदू समाज पूरे देश में इसके विरोध में खड़ा हो जाएगा गजवा ए हिंद की परिकल्पना मन में संजोए लोग सावधान हो जाएं। धर्म पुछकर कश्मीर में विगत छह दिनों के भीतर सात हिंदू भाइयों की हत्या कर दी गई है, साथ ही विद्यालय में शिक्षक की भी हत्या हिंदू होने के नाते की जा रही है, रेहडी वाले भी मार दिये जा रहे है, जो घाटी में सामान्य होती जीवन चर्या को साजिशन पटरी से उतारने का कुत्सित प्रयास है तथा हिंदू समाज को उकसाने का प्रयास है बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद इसकी घोर निंदा करता है, मांग करता है के धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वाले जीवन चर्या को बाधित करने वाले हत्यारे आतंकी विचारधारा के लोगों पर कड़ाई से कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में इनको ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत ना पड़े। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के आकाशबली सिंह, सुशील सिंह, आलोक पटवा, रवि प्रकाश, नामवर पटेल, शिव गुप्ता, कमलेश चौरसिया, संतोष वर्मा, विजय सोनकर, शनि गुप्ता, अमित सिंह, अविनाश सिंह, अजीत, सुधाकर शर्मा, पपलू, मुकेश लाल, विशाल केशरी, आशीष लाल, सुनील यादव, शिवम यादव, छोटू चौहान, मनोज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं के अलावा हिंदू समाज के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal