समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुदूर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे कोरची गांव में एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी ,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे 28 वर्षीय धर्मजीत खरवार पुत्र मेवालाल खरवार निवासी कोरची नाचनताड़ अपने गांव घर मे घूम कर घर वापस होकर बैठे हुए थे कि अचानक उन्हें घबराहट होने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा और बदन ऐंठने लगा ,यह सब देख आस पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया गाड़ी पहुँचने में लेटलतीफी के कारण पर 112 डायल को सूचना दिया जिस पर मौके पर पहुँची 112 डायल के जवान मौके पर पहुँच गए और उधर 108 एम्बुलैंस भी मौके पर पहुँच गयी ,युवक को सामुदायिक अस्पताल लाते ही यहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया | घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी पुलिस ने आज शाम पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal