सोनभद्र।आगामी नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा आयोजित की गयी। शान्ति-समिति की बैठक आज 3 अक्टूबर 2021 को आगामी नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी ओबरा व क्षेत्राधिकारी ओबरा सोनभद्र की अध्यक्षता में थाना ओबरा पर, क्षेत्राधिकारी घोरावल एवं तहसीलदार की उपस्थिति में थाना घोरावल एवं थाना शाहगंज पर तथा इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थानों पर क्षेत्र के गणमान्य एवं सम्भ्रान्त नागरिकों एवं प्रबुद्धजन के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान लोगों से वार्ता कर आगामी नवरात्रि व दशहरा के अवसर पर शासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आस-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । इस मौके पर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकगण मौजूद रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal