सोन साहित्य संगम की गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर हुई कवि गोष्टी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी एवम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ से जुड़े कवियों ने दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य एवं कवि अमरनाथ अजेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंडित पारस नाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। जयंती समारोह एवं कवि गोष्ठी में गीतकार दिवाकर द्विवेदी ‘मेंघ’, सरोज सिंह, क्रांतिकारी कवि प्रदुम्न त्रिपाठी, धर्मेश चौहान, दयानंद दयालु, राकेश शरण मिश्र, जयराम सोनी, साहित्यकार दीपक कुमार केशरवानी, कवयित्री कौशल्या कुमारी ने राजपूती दोनों महान विभूतियों पर आधारित एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ अजेय एवं मुख्य अतिथि पंडित पारस नाथ मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवम उनके राष्ट्रीय योगदान पर ना केवल विस्तार से प्रकाश डाला अपितु काब्यपाठ करके सभी श्रोताओं को साहित्यिक काब्य रस में सराबोर कर दिया। संचालन कवि प्रद्युम्न तिवारी ने किया। स्वागत भाषण एवम आभार संयोजक राकेश शरण मिश्र ने ज्ञापित किया। इस मौके पर संजय पति तिवारी, प्रदीप धर द्विवेदी, विवेक कुमार पांडेय, अभय सिंह, विकास केशरी एवम साहित्य में अभिरुचि रखने वाले दर्जनों कविता प्रेमी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal