
शाहगंज-सोनभद्र- कस्बे में भगवान गणेश मंदिर के समीप एक साथ नीम व पीपल का वृक्ष विद्यमान हैं जहाँ पर भक्त सुशील सिंह द्वारा भगवान शनिदेव के चबूतरे का निर्माण कराया गया। आज दिन शनिवार को ही पुजारी के उपस्थिति में यजमान धर्मशिला देवी के द्वारा पुजा हवन इत्यादि कर उपस्थित महिलाओं, पुरुषों व बच्चों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर शामिल भक्त आकाशबली सिंह, श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, संतोष वर्मा, मनीष केशरी, अनिल सिंह, नीरज कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, पिन्टू गुप्ता, सचिन पांडेय, विशाल केशरी सहित अन्य प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal