तालाब के समीप विशाल दुर्लभ प्रजाति अजगर देख ग्रामीणों में दहशत

धान के खेत में चर रहे नील गाय के बच्चे को बनाया अपना निवाला।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत कुरुहुल ग्राम सभा सोमवार की अल सुबह तालाब से सटे धान के खेत में विशाल दुर्लभ प्रजाति का अजगर के द्वारा नील गाय के बच्चे को निवाला बनाते देख ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन के आहट से धान के खेत से तालाब में डुब गया। वन विभाग की टीम बैरक वापस लौटकर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार कुरुहुल ग्राम सभा में अल सुबह कुछ ग्रामीणों ने धान की फसल देखने के पश्चात शौच के लिए गये हुए थे। इसी दौरान विशाल अजगर के द्वारा नील गाय के बच्चे को निगलता देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी गुर्मा सी पी तिवारी को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम विशाल अजगर को पकड़ने के लिए प्रयास के पश्चात अजगर आहट की आवाज सुनकर नील गाय के बच्चे को आधे से निगलते हुए तालाब में समा गया। उक्त सम्बन्ध में एस के दीक्षित वन दरोगा ने बताया कि इसकी सूचना डी एफ ओ मिर्जापुर को सुचित कर दिया गया है वहां से बेहोश करने वाले गन के दौरान बेहोश करने के पश्चात विशाल अजगर को पकड़कर अन्यत्र वनों में छोड़ दिया जाएगा।

Translate »