समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र|दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे संघर्ष समिति के समर्थन में व्यापार मंडल ने आज शनिवार को जिला बनाए जाने की मांग के समर्थन में अपनी दुकानें प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रखा और संघर्ष समिति को अपना पूरा समर्थन दीया है lव्यापारिक प्रतिष्ठान व चाय पान की दुकान बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा lलोग लोग घरों से बाजार में आए तो देखे की बाजार पूरी तरह से बंद हैl केवल सड़क पर वाहनों का आना जाना है हो पा रहा हैl व्यापार मंडल के अध्यक्ष अक्षयबर नाथ व सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि कई दशकों से जिला बनाए जाने की मांग यहां के लोगों के द्वारा किया जा रहा है बावजूद भी सरकार के कानों में जूं नहीं चल रहा है और ना ही इस मुद्दे पर सरकार कोई विचार कर रही हैl उन्होंने कहा कि यहां से जिला मुख्यालय 80 किलोमीटर दूर है इसके अलावा बीजपुर शक्तिनगर बभनी आदि स्थानों के लोगों को गले पर पहुंचना होता है तो करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है उसके बाद लोग जिला मुख्यालय पहुंच पाते हैं इतनी लंबी दूरी का कोई जिला नहीं है क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियां भी विपरीत हैंl साधन के अभाव के चलते आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मौके पर साधन भी सुलभ नहीं हो पाता है जिसके चलते समस्या जटिल हो जाता हैl उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही जिले का मानकर घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन को चक्का जाम कर के आंदोलन को और भी धार दिया जाएगाl
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal