भाजयुमो मण्डल दुद्धी ने अंत्योदय लाभर्थियों का किया सम्मान

समर जायसवाल-

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सेवा समर्पण अभियान के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल दुद्धी के कार्यकर्ताओं द्वारा दुद्धी नगर पंचायत सभागार में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया,इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में पूर्व जिलामहामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि,विशिष्ट अतिथि दिलीप पांडे ने सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक लाभर्थियों दीनदयाल अंत्योदय योजना की विशेषतायें बतलाते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन लक्ष्य ‘एकात्म मानववाद’ था जिससे कि समाज मे बसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुँचे !उन्होंने कहा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस के अवसर पर हम सब भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्वला योजना,सौभाग्य योजना,किसान बीमा योजना सहित दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम में चल रहे 16 योजनाओं जो सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसे तमाम योजनाओं का लाभ ले चुके लाभर्थियों को सम्मानित किया जाना है जिससे कि उन्हें भी सरकार की नीतियों का पता चल सकें,तथा दीनदयाल अंत्योदय योजना का कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है

मेक इन इंडिया, कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है। दीनदयाल अंत्योदय योजना को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय (एच.यू.पी.ए.) के तहत शुरू किया गया था। भारत सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीय सुधार हो सके।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से इस कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सुमित सोनी,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,जिला सह संयोजक आईटी भोलू जायसवाल,कार्यक्रम संयोजक सृजन अग्रहरी,भाजपा युवा कार्यकर्ता नीरज कुमार,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुमार कुंदन,व संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह, ने किया कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ो लाभार्थी महिलाएं/बन्धु उपस्थित रहे!!

!! भाजयुमो मण्डल दुद्धी ने अंत्योदय लाभर्थियों का किया सम्मान !!

Translate »