
युवा मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम सम्पन्न
भाजपा सरकार में मिला महिलाओं को सम्मान
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर पंचायत भवन प्रागण में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा समपर्ण अभियान सप्ताह,मोदी अंत्योदय कार्यक्रम के अंतर्गत पण्डित दिन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर वर्तमान सरकार में लाभवान्वित करीब 100 की सख्या में ग्रामीणों के साथ रु ब रु हो सरकार की साढ़े चार वर्षों की उपलब्धिया गिनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनाबच्चा अग्रहरि ने अपने संबोधन में कहा

कि पण्डित दिन दयाल उपाध्याय का सपना वर्तमान भाजपा पार्टी की सरकार में साकार हो रही है समाज का अंतिम वर्ग को इस सरकार में सीधा लाभ हो रहा है उपाध्याय जी का यही सपना था कि जो समाज का अन्तिम वर्ग है उसे सरकार की ओर से आने वाली योजनाओ का सीधे मिले पूर्वती सरकारों में जब 100 रुपये दिल्ली से चलता था गावो में आते आते 20 पैसे ही बचते थे आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे 100 रुपये सीधा गरीबो के खाते में आ रहे है चाहे शौचालय योजना हो या प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा हो लाभर्थि स्वम् निकाल कर बनवा रहे है अंत्योदय योजना ,उज्ज्योला योजना,हर घर नल योजना, जनता तक सीधा पहुच रही है उन्होंने कहा कि 5 यूनिट प्रति किलो राशन हर वर्ग को दिया जा रहा पहले सिर्फ लाल कार्ड धारकों को 35 किलो गल्ला मिलता था वर्तमान सरकार में गल्ला ग्रामीण बेच रहे है कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गरीबो के घर घर जा कर कोरोना योद्धा बन राशन वितरण पहुचाया था जिन मजदूरों के पास चप्पल,मास्क नही थे उन्हें निशुल्क बाटने का कार्य किया गया था।आज करीब 8 सौ रुपये की लागत से बनी कोविड़ शील्ड इंजेक्शन हर ग्रामीणों को फ्री में लगाया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया तथा संचालन भाजमुयो जिला मंत्री आशीष अग्रहरि(बिट्टू जी)ने किया कार्यक्रम म्योरपुर भाजमुयो मण्डल अध्यक्ष शशांक अग्रहरि में मण्डल में सम्पन्न हुआ इस दौरान भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,गणेश कुमार जायसवाल,राकेश केशरी,सजीव कुमार,सुरेन्द्र रवानी,होरी लाल पासवान, अमरकेश सिंह,विष्णु कांत दुबे,प्रिया कौर,,अंकित जायसवाल,दीपक अग्रहरि,अजित जायसवाल,सलमान अली,अखिलेश,श्याम मनोहर जायसवाल,अमित रावत,संजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal