चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र चोपन गाँव में खस्ताहाल संड़क, नाली आदि को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश यादव ने दर्जनों रहवासियों के साथ संड़क पर खड़ा होकर विरोध प्रकट किया और नगर पंचायत से जल्द से जल्द चोपन गाँव विस्तारित क्षेत्र का मुख्य मार्ग एवं भिम ठाकुर के घर के सामने से लेकर बिरबल के घर तक जाने वाले

संपर्क मार्ग की मरम्मत की मांग किया। बताया गया कि शंकर गुप्ता के घर से लेकर आईटीआई कालेज तक जो मुख्य मार्ग है पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है बरसात हो जाने के बाद चलना दुभर हो जा रहा है साथ ही संड़क के किनारे नाली न होने की वजह से घरों का गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शन के माध्यम से मांग किया गया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में जल्द से जल्द कार्य हो अन्यथा धरना प्रदर्शन को बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी। इस मौके पर चंदन शर्मा, चंदन साहनी, धर्मेंद्र, राजा, रवि यादव, सुशीला देवी, गुडु, अजय साहनी, भरत साहनी, राजू साहनी आदि लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal