
डीएवी ककरी को मिली एनसीसी कोर्स प्रारंभ करने की अनुमिति
सोनभद्र।“आज़ादी के अमृत महोत्सव” के दौरान, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की ककरी परियोजना मे स्थित डीएवी स्कूल में, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का कोर्स चलाने की अनुमति मिल गयी है | राष्ट्रीय कैडेट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में हाई स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से कैडेटों की भर्ती करता है |
इस संबंध में गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के क्षेत्रीय मुख्यालय से प्राप्त अनुमति पत्र को डीएवी ककरी के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक, ककरी श्री विष्णु कुमार अग्रवाल के साथ साझा किया |
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा डीएवी ककरी को जेडी/जेडबल्यू के तहत कुल 15 स्थान आवंटित किए गए हैं |
हाल ही में कंपनी एवम् डीएवी विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य के प्रयासों से डीएवी ककरी में सत्र 2022-23 से कक्षा 12 वीं में विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग को मान्यता मिली है | यह विद्यालय स्मार्ट बोर्ड, उन्नत प्रयोगशाला, सीसीटीवी कैमरों, जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस है |
गौरतलब है कि एनसीसी राष्ट्रीय स्तर का एक अत्यधिक प्रतिष्ठित निकाय है जो युवाओं को देश की रक्षा के लिए सशस्त्र सेनाओं की दूसरी पंक्ति के रूप में तैयार करता है । यहाँ सैन्य प्रशिक्षण ,पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, बुनियादी विमानन के अलावा कैडेट कई अन्य महत्वपूर्ण चीजें जैसे निःस्वार्थ भाव से सेवा, राष्ट्र प्रेम, ईमानदारी, अनुशासन, मेहनत से काम करना इत्यादि सीखते हैं |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal