-रावर्ट्सगंज नगर के वार्ड 9 नई बस्ती का मामला
– वार्डों में पानी का जलजमाव होने पर बढ़ रहा वाडो में डेंगू का बड़ा खतरा
सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर वार्ड नो नई बस्ती में बृहस्पतिवार को रहवासियों गंदा वर्षषाती पानी निकासी ना होने पर नपा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन जताया आक्रोश।संजय पांडेय, श्रीनाथ देव पांडेय, बांकेलाल सोनी, चंद्र कली, मुन्नी देवी, माता बालम, नीलम तिवारी, रमेश, दीपक, महेश, सुरेश आदि दर्जनों रहवासियों ने बताया कि रुक-रुक कर हो रही वर्षा से नगर में और जलजमाव से उत्पन्न हो रहे बीमारियां हुआ डेंगू का बढ़ रहा खतरा वहीं इस संदर्भ में रह वासियों ने कई बार पत्राचार के माध्यम से नगरपालिका को अवगत कराया इसके बाद भी नगर पालिका द्वारा ना नाली सफाई की गई नाही फॉरेस्ट छिड़काव किया गया नाही फागिंग किया गया केवल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन द्वारा कागजों में कोरम पूर्ति कर के वादों के जनता के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है वही सरकार द्वारा तमाम तरह के योजनाओं की छड़ी लगी पड़ी है जनता तक पहुंचाने को मगर यहां चेयरमैन व ईओ के मनमानी रवैया से आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं रह वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराते हुए फैल रहे डेंगू जैसी घातक बीमारी के बचाव को दूर करने के लिए वार्डो की सफाई व फागिंग कराने को आग्रह किया संबंधित साफ-सफाई जैसे मामलों के कागजी जांच कराकर संबंधित ओं के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग।