कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत खेमपुर में सीआरपी टीम ने रविवार को गांव में रैली निकाल कर मनरेगा जागरूकता किया जिसमे लगभग 65 लोगो ने (23 महिला+ 42 पुरुष) प्रतिभाग किया। जानकारी के अनुसार खेमपुर में काफी समय से मनरेगा कार्य नहीं चल रहा था। आज वहां पर CFP टीम के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
जिसमें ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व मेठ शामिल हुए है। सबने मिलकर गांव मे विकास हेतू विभिन्न कार्य चयनित किए और डिमांड फार्म भरवाया गया । जिसमे मेढ़ बंदी वा समतलीकरण हेतु कुछ लाभार्थी अपना नाम दिए है। मछली पालन के लिए कुछ नाम व सूअर पालन के लिए भी एक व्यक्ति ने नाम दिया। इसके अतिरिक्त मनरेगा के कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस आभियान में ग्राम प्रधान मोहम्मद सरफराज अली, ग्राम रोजगार सेवक अनिल कुमार, महिला मेट बिंदा देवी, एवं सीएफपी टीम, मुलायम सिंह और एन एल आर एम विनोद समेत राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, विमल कुमार तिवारी, अमृतलाल, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद, शशि मोहन,सरस्वती देवी,लक्ष्मी देवी, पानकुमारी देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal