
‘
सोनभद्र।लैंको अनपरा पॉवर प्लांट में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर तैनात डॉ अनुपमा गुप्ता की नई पुस्तक ‘ फ़ैसला कर’ का विमोचन उनके गृह जनपद चित्रकूट में उनके पिता सीनियर एडवोकेट कृष्ण गोपाल गुप्त (के . जी.बाबू ) के हाथों से गत 30 अगस्त( जन्माष्टमी ) को हुआ ।
यह पुस्तक डॉ अनुपमा ने अपने दिवंगत भाई अनुराग गुप्ता की स्मृति में लिखी है । अनुराग एफ.सी.आई. में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर पोस्टेड थे तथा घातक कैंसर की चपेट में आकर गत 3 जून को उनका निधन हो गया था ।डॉ अनुपमा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि इस संकलन में हौसला और हिम्मत देती हुई 60 कविताएँ और उनके भाई के जुझारूपन की गाथा है । अनन्य प्रकाशन, दिल्ली द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक अमेज़न पर भी उपलब्ध है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal