म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में स्थित प्रा0वि0 पतेरी टोला में अध्यन के लिये आये बच्चो को बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप साहाय ने बच्चो को तिलक एवं माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी साहाय ने

बताया कि शासन के मंशानुसार प्राथमिक विद्यालयों का संचालन शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुआ है अब धीरे धीरे सभी चीजें अनलॉक होने लगी है जरूरत है सावधानी बरती जाए बच्चो को सेनेटाइज करने की पूरी ब्यवस्था की गई है

शारीरिक दूरी के साथ पठन पाठन बच्चो को कराया जाएगा। इसी क्रम आज शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के अन्तर्गत प्रा0वि0 पतेरी टोला, प्रा0वि0 देवरी में बच्चों को तिलक एवं माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान प्र0अ0 श्रीमती सुभद्रा पाण्डेय, सन्दीप कुमार स0अ0, सर्मिला बेगम स0अ0, चूनमती स0अ0 अभय प्रकाश शि0मि0, बिन्दु देवी, शि0मि0, अनिता देवी,रेखा देवी, उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal