ओबरा~सोनभद्र(सतीश चौबे)- स्थानीय श्रीराम मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को राम मंदिर समिति के द्वारा भव्य तौर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दू आस्था के इस पारम्परिक त्यौहार में दर्शनार्थियों से सराबोर मंदिर प्रांगण की शोभा देखते ही
बन रही थी। महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया गया। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण कमेटी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मंदिर कमेटी के सचिव नीलकांत तिवारी ने किया। इस दौरान कृष्णानंद वर्मा, सुशील सिंह, आशीष तिवारी, सुनील अग्रवाल, सचिन तिवारी, समीर माली, मुख्य पुजारी, राममिलन तिवारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal