नाली के अभाव में बहता गन्दा पानी सड़कों पर

जिला कारागार मुख्य मार्ग पर भी घरों का बहता गन्दा पानी।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा वार्ड नं 2 गुरमा चौराहे से जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित कन्हैया के घर से जिला जेल गेट तक नाली का निर्माण न होने से घरों का गन्दा पानी जगह-जगह बहने से दो पहिया समेत पैदल चलनेवालों के लिए वर्षों से जहां मुश्किलें बढ़ीं हुई है वहीं पैदल चलने वालों के उपर वाहनों से गन्दे पानी की छिटे पड़ने से लोगों का पैदल‌ राह चलना सबसे बड़ी परेशानी हो गई है। उक्त सम्बन्ध में कन्हैया,राजेश, रमेश, अनिल तिवारी, नेत्र पाल पुर्व सभासद इत्यादि लोगों ने सम्बन्थित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त सम्बन्ध में चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिया कन्हैया के घर से जिला जेल गेट तक नाली निर्माण कार्य लम्बा है जो तीन सौ मीटर से अधिक है जिसे डुण्डा या जल निर्माण विभाग के द्वारा होगा। नगर पंचायत 5 लाख रुपए वजट तक कार्य करा सकता है। लेकिन तत्काल में बजट भी नहीं है अगला बजट आने पर नाली निर्माण कार्य कराया जायेगा।

Translate »