शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर घरों व मंदिरों में श्री कृष्ण
व माता राधा की झांकी सजाई गई थी तथा मंदिरों व घरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया तथा इस दौरान छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण-माता राधा के रुप में वस्त्र
धारण कर भगवान की छटा बिखेरीं। पंडित श्रीकांतधर द्विवेदी के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व हर वर्ष भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू मान्यता के अनुसार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था भगवान
श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए त्यौहार बेहद ही खास होता है भक्तजन इस दिन व्रत रखते हैं और रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद ही व्रत खोलते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा नगरी में कंस के कारागार में देवकी व बासुदेव की आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया था।