
शक्तिनगर सोनभद्र।एनसीएल दुधीचुआ व सिंगरौली प्रशासन के बीच “प्रोजेक्ट बचपन” के तहत हुआ एमओयू
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत, आस पास के क्षेत्र में कुपोषण के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज़ किया है |
सिंगरौली परिक्षेत्र में कुपोषित बच्चों को पर्याप्त आहार उपलब्ध करवाकर, उन्हे कुपोषण से मुक्त करने के लिए महाप्रबंधक, दुधीचुआ क्षेत्र श्री अनुराग कुमार, एवं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, सिंगरौली श्री राजेश राम गुप्ता, ने प्रोजेक्ट “बचपन” के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ।
इसके तहत सिंगरौली जिले के बैढ़न विकास खंड में स्थित विभिन्न आंगनवाड़ी में कुल सात ऐसे केंद्र शुरू किए जायेंगे जहां से 260 से अधिक कुपोषित बच्चों को क्रमवार तरीके से कुपोषण मुक्त करने की मुहिम चलाई जाएगी ।
इस प्रोजेक्ट के तहत दुधीचुआ क्षेत्र विभिन्न चरणों मे कुल रु॰ 23 लाख से अधिक की राशि सीएसआर के तहत व्यय करेगा ।
कार्यक्रम के दौरान दुधीचुआ क्षेत्र से महाप्रबंधक(उत्खनन), श्री भारतेन्दु कुमार, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती कविता गुप्ता, नोडल अधिकारी (सीएसआर), श्री विवेक गौतम एवं सिंगरौली बाल विकास विभाग से श्री प्रवेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal