
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 24.08.2021 को पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सम्बंन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया । साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा व्यापारी बंधुओं को उनके सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार तथा व्यापार संघ से रतनलाल गर्ग, विमल अग्रवाल, मिठाईलाल सोनी,अजील सिंह अग्रहरी,चन्दन केशरी,उमेश केशरी, संतोष केशरी,शरद जायसवाल,संकल्प द्विवेदी,श्रीकान्त गुप्ता,अजीत कुमार,सूरज ओझा,राजू गुप्ता ,राकेश गुप्ता सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal