अब आबादी की जमीन पर मिलेगा स्वामित्व,ड्रोन कैमरे से शुरू हुआ घरौनी का सर्वे

संजय सिंह/दिनेश गुप्ताचुर्क केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों के स्वामित्व संबंधी अभिलेख तैयार करने के लिए ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया जा रहा है सर्वे के बाद ग्रामीणों को उनके मकान की घरौनी का प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। चुर्क क्षेत्र में अभियान के तहत गुरुवार को गांव बिजरी, हरहुआबिजरी दुबान, बिजरी पटखान, बहुअरा ,अतरौली खुर्द, कुसहा, अरौली और चुर्क में ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया। इसका सर्वे पूरा करने के बाद डाटा तैयार कर अफसरों को भेजा जाएगा। क्षेत्रीय लेखपाल संजय सिंह ने बताया कि सर्वे के तहत यह पता लगाया जाएगा कि किस ग्रामीण का मकान श्रेणी छ दो मे कितने क्षेत्रफल में बना हुआ है। इसका सीमांकन कराने के बाद ग्रामीणोंको घरौनी दी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को हैसियत प्रमाण पत्र के साथ ही बैंक लोन आदि लेने में भी आसानी होगी। वहीं, तहसीलदार सदर राबर्ट्सगंज ने बताया कि श्रेणी छह दो की जमीन का सर्वे करने के बाद खसरा-खतौनी की तर्ज पर ही ग्रामीणों के घरों के क्षेत्रफल के आधार पर उन्हें घरौनी दी जाएगी। अभियान के प्रथम चरण में कई गांवों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है सर्वे टीम के द्वारा ड्रोन उड़ाते ही गांव के ग्रामीणों एवं बच्चों की भीड़ इकट्ठी हो गई सर्वे के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल संजय सिंह बिजरी प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह एवं ड्रोन सर्वे टीम के अलावा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »