
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत रजमिलान गांव में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकार के खिलाफ ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। एक साल से चल रहे विवाद में बिभागीय करवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने गत दिनों उप जिलाधिकारी दुद्धि को पत्र भेज कर जांच और करवाई की मांग की थी। इसी क्रम में बुधवार को गांव में जांच तथा कार्ड धारकों के बयान के लिए पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक रामलाल तथा संजय कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से बयान लिए। भारी संख्या में जुटे कार्ड धारकों ने कहा कि कोटेदार राधेश्याम अंगूठा लगवा कर पैसा भी ले लेता है बावजूद राशन नही देता। इतना ही नही राशन पाने वालों का आरोप रहा कि दो से तीन किलो राशन कम दिया जाता है बोलने पर

कोटरदार गाली गलौज देता है। ग्रामीणों ने उपस्थित दोनो आपूर्ति निरीक्षक को बताया कि गाँव मे कुल 6 परिषदीय स्कूल हैं जिनमे पढ़ने वाले लगभग 400 बच्चों का राशन अभी तक कोटेदार ने बितरण नही किया है। आरोप है कि कोटेदार ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान बद्री नाथ से भी बदसलूकी करता है। उधर ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ ने एक पत्र आपूर्ति निरीक्षक को देकर तत्काल वर्तमान दुकान को निरस्त करने और गाँव मे दूसरी दुकान की प्रक्रिया के तहत नई दुकान के प्रताव की मांग की है। इसबाबत बुधवार को रजमिलान गांव में मौके पर पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक रामलाल तथा संजय कुमार शर्मा ने कहा कि कोटेदार के खिलाफ शिकायतों का अंबार है मामले की हर बिंदुवार जांच की गई है शिकायत सही पाई गई है अधिकारियों को रिपोर्ट सौप दी जाएगी इसके बाद अग्रिम आदेश के उपरांत करवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal