सोनभद्र- सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मेहुड़ी कला गांव के पास मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने साइकिल सवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले लाठी-डंडे से पिटाई की फिर गोली मार दी उसके दाहिने हाथ में गोली लगी है। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। हमले में उसके साथी को भी चोट आई उसने मौके से भागकर खुद को बचाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर कोतवाली के तियरा गांव निवासी राजेश (40) राबर्ट्सगंज नगर में कहीं काम करता है। मंगलवार की देर शाम वह अपने साथी सहजन कला निवासी शिवाजी (45) के साथ घर की ओर जा रहा था। दोनों अलग-अलग साइकिल से थे। मेहुड़ी कला गांव के पास अचानक किसी ने पीछे से उन पर हमला बोल दिया। लाठी से सिर पर प्रहार किया तो राजेश सड़क पर गिर गया। जब तक वह संभलता तब दो-तीन की संख्या में कुछ और लोग आ गए। हमलावरों के साथ राजेश की हाथापाई भी हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal