ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)- विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोन मार्ग में विंढमगंज घाटी के पास अचानक ट्रक का टायर फटने से लंबा जाम लग गया। कोन मार्ग में
विंढमगंज से आ रही ओवरलोड ट्रक का अगला टायर फट गया अगर ट्रक तेज गति से होती तो ट्रक पलट भी सकती थी ट्रक बीच सड़क में ही खड़ा हो गया जिससे लंबा जाम लग गया जिसकी वजह जाम में बसें, छोटी गाड़ियां भी फंस गई। सिंगल रोड होने के कारण सारी गाड़ियां वहीं रुक गई खबर लिखने तक जाम नहीं हटा था!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal