पंच संकल्प यात्रा 16 अगस्त से होगी शुरूसोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रकृति, सृष्टि, संस्कृति, संस्कार व पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पंच संकल्प के साथ पंचतत्व संरक्षण को संकल्पित पंच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा के बाबत यात्रा प्रमुख ओम प्रकाश दुबे के साथ बैठक कर यात्रा के विविध पहलुओं पर विचार किया गया। इस दौरान गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने यात्रा के बाबत की जा रही तैयारियों का विस्तारसे विवरण प्रस्तुत किया और संपादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार पांडेय ‘राजू’ ने यात्रा में निर्धारित रूट चार्ट के साथ विश्राम स्थल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाकी तैयारियों को रविवार की शाम एकत्रीकरण से पूर्व सुव्यवस्थित करने की बात कही गई। इस दौरान रामसेवक, संतोष कुमार दीक्षित के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि यात्रा 16 तारीख को प्रातः 9: 00 बजे तक संकल्प पूजन के उपरांत प्रारंभ करने की बात तय की गई और प्रकृति, सृष्टि, संस्कार के साथ मानवीय मूल्यों के संरक्षण संवर्धन को समर्पित इस यात्रा में समस्त धर्मार्थ जनों का प्रतिभाग अपेक्षित किया गया है।