
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकस खण्ड के ग्राम पंचायत बभनडीहा के सुसाइटी स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संतकुमार गुप्ता ने फीता काट व नारियल फोड़ कबड्डी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया ग्राम प्रधान सन्त कुमार गुप्ता ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी हमारे गांव में प्रतियोगिता कराया जा रहा है जिसमे गांव के ही बच्चे कबड्डी तथा कुश्ती लांग जम्प हाई जम्प का लम्बी कूद में लड़के तथा गांव की बिटिया प्रतिभाग कर रही है उन्होंने

बताया कि ऐसे ही प्रतियोगिता से बच्चो एवं बच्चियों का शारिरिक तथा मानसिक विकास होता है इस लिए समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताए जरूरी है इस दौरान शुशील कुमार,जयमंगल,विजयी लाल,रामजीत बीडीसी,रविन्द्र,सुरेश,राम सरम,तारा सिंह,रामसूरत,मरकाम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal