पूर्व एमएलसी विनीत सिंह एवं दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर किया सम्मानित
म्योरपुर/पंकज सिंह
गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पूर्व एमएलसी विनीत सिंह एवं दुद्धी विधायक हरिराम चेरो द्वारा माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है ताकि जनता को परेशानी न झेलनी पड़ी।जहाँ पानी की समस्या है वहाँ हर घर नल योजना के तहत पानी की सप्लाई की जा रही है।गरीबो को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान लगन और मेहनत के साथ गावँ में विकास कार्य कराए।अपने अधिकार और सामर्थ्य को पहचानिए और आगे बढ़ते रहिये।उन्होंने म्योरपुर ब्लॉक परिसर में लगभग एक करोड़ लागत से एक हाल बनवाने का आश्वाशन भी दिया।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में नामित प्रधान जनप्रतिनिधि ही भाग लें।उन्होंने कहा कि प्रधानों को कार्यशाला में प्रशिक्षित किये जाए ताकि नए प्रधानों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हो सके।उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में ग्राम प्रधानों का शोषण बर्दाश्त नही करूँगा।विकास कार्यो में गुणवत्ता का भी ध्यान रखे।और बिना भेदभाव के विकास में भागीदार बने।उन्होंने ग्राम प्रधानों को उनके विशेषाधिकारो को बताया ।खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्र द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया गया। इस दौरान,म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़,बभनी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह,भाजपा नेता चांद प्रकाश जैन,श्रवण सिंह.जीतसिंह खरवार,मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,गणेश जायसवाल,रामदुलार गोड़,ग्राम प्रधान प्रेमचन्द्र यादव, रामदयाल प्रजापति, ग्राम प्रधान नधिरा पूजा देवी,रामअवध ,सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,सन्तलाल गुप्ता,बच्चालाल प्रजापति,रास पहरी बीडीसी अशोक कुमार,सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।