
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी । स्थानीय विकास खण्ड बभनी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत जिगनहवां निवासी शिवमोहन प्रजापती पुत्र सीताराम ने पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 12000 मांगे जाने का आरोप लगाया है जिसने बताया कि मुझे आर्थिक सहायता के आवेदन हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाना था जिसके लिए मेरे द्वारा सेक्रेटरी के दबाव बनाने के बाद पांच हजार रुपये 20 प्रतीशत ब्याज पर लेकर दिया गया परन्तु बात यही खत्म नहीं हुई इसके बावजूद हमसे 7000 की मांग किया जाने लगा,
जिसे लेकर पीड़ित ने काफी मानसिक रूप से प्रताणित करने का आरोप लगाया है,वही पीड़ित ने इस मामले को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग किया है।मामले को लेकर बभनी के खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने सेल फोन पर कहा कि मामले में शिकायती पत्र मिला है इसकी जांच कराई जाएगी अगर मामला सत्य पायी जाती है तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal