
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर ✍️ पत्रकार गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर सुसनेर नगर में 7 अगस्त शनिवार को श्री राम मंदिर धर्मशाला स्थित शासकीय उचित मुल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को अन्न उत्सव कार्यक्रम में निःशुल्क गेहू प्रति सदस्य 10 किलो के मान से वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फायर ब्रांड भाजपा नेता पवन शर्मा थे।
आपको बता दे कि मुख्य अतिथि शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव टेलीकास्ट को भी हितग्राहियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुना गया। जिसका पत्र परिवारों को लाभ मिल सके व समय पर राशन प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर गोवर्धन शुक्ला मीसाबंदी,नारायण सोलंकी,मोहन कानूडिया,कमल भावसार,सुरेंद्र सिंह लखावत,सचिन चौधरी, प्रदीप भाटी,योगेंद्र उपाध्याय, लोकेश माली सुनील जैन एंव हितग्राही मोजुद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal