
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को एक बैल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सेंदुर के टोला तेनुडाड़ में अवध बिहारी पांडेय पुत्र कांशीराम पांडेय ने अपने बैल को साखू के पेड़ के पास बाँधा हुआ था और शनिवार की शाम लागभग 5 बजे तेज बारिश के बीच जोरदार गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से बैल की मौत हो गई। बैल की मौत से किसान के घर मे मातम पसर गया।

किसान ने तहसील प्रशासन से तत्काल आपदा राहत कोष से सहायतार्थ मदत की मांग की है। साथ ही जिला प्रशासन से लोगों ने माँग किया कि परियोजना से आस पास के गाँवो में तड़ितचालक यंत्र लगवाये जाय जिससे आए दिन हो रही जनधन की हानि को बचाया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal