लोकल के प्रति वोकल, खादी-प्रोत्साहन , आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित है यह केंद्र
शनिवार को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ के अवसर पर एनसीएल ने ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के तहत आइआइटी बीएचयू के साथ मिलकर सेमुआर ग्राम में स्थानीय महिलाओं को स्वरोज़गार मुहैया कराने के उद्देश्य से खादी एवं हथकरघा केंद्र की औपचारिक शुरुआत की l
एनसीएल द्वार पोषित ‘आहिल्याबाई स्वयं सहायता समूह’ के माध्यम से कम्पनी स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोज़गार एवं बाज़ार की उपलब्धता में सहयोग कर रही है l
वर्चुअल विधि से आयोजित खादी एवं हथकरघा केंद्र के शुभारम्भ कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री आर एन दुबे, एवं निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, आईआईटी बीएचयू के प्रोफ़ेसर श्री रजनीश त्यागी ,महाप्रबंधकगण के साथ ‘आहिल्याबाई स्वयं सहायता समूह’ से जुड़ी महिलायें उपस्थित रहीं ।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने देश के विभिन्न प्रांतों में हथकरघा द्वारा निर्मित मशहूर एवं आकर्षक खादी उत्पादों का ज़िक्र किया l उन्होंने कहा कि एनसीएल का यह प्रयास महिलाओं को जीविकोपार्जन के साथ ही स्थानीय स्तर पर खादी उत्पादों को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस क़दम है l
अपने उदबोधन में निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) एनसीएल श्री आर एन दुबे ने हथकरघा एवं खादी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए खादी एवं हैंडलूम के सामाजिक व आर्थिक प्रभाव को रेखांकित किया l उन्होंने कहा कि एनसीएल खादी एवं हैंडलूम के प्रयोग से स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के अवसर मुहैया करने हेतु प्रतिबद्ध है l
एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने इस कार्य से जुड़े एनसीएल के अधिकारियों, आईआईटी बीएचयू के लोग एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की प्रशंसा किया l साथ ही इस माडल को सतत एवं टिकाऊ बनाने हेतु व्यापक जनभागीदारी पर बल दिया l
आईआईटी बीएचयू से प्रोफ़ेसर श्री रजनीश त्यागी ने भारत के अमृत महोत्सव मनाने के दौरान एनसीएल प्रबंधन द्वारा खादी एवं हंडलूम के प्रोत्साहन हेतु शुभारम्भ किए जा रहे केंद्र को हर सम्भव तकनीकी सहयोग का आश्वासन दिया l ‘आहिल्याबाई स्वयं सहायता समूह’ की समन्वयक श्रीमती संजय द्विवेदी ने एनसीएल प्रबंधन को केंद्र की स्थापना हेतु धन्यवाद दिया l
ग़ौरतलब है कि एनसीएल का यह प्रयास माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के लोकल के प्रति वोकल, आत्मनिर्भर भारत, खादी-प्रोत्साहन एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित है ।