सोनभद्र- जनपद के स्वास्थ विभाग के जिला मलेरिया कार्यालय में एक कर्मचारी मलेरिया निरीक्षक के पद पर विगत कई वर्षों से कार्यरत है। ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड ने लिखे पत्र में भ्रष्टाचार के संदर्भ में बताया कि उक्त कर्मचारी की तैनाती महानिदेशालय द्वारा मृतक आश्रित के रूप में की गई है वर्तमान समय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र द्वारा इन्हें विकास खंड बभनी एवं म्योरपुर का कार्य आवंटित किया गया है किंतु यह अपने क्षेत्र में कभी नहीं जाते हैं वह अपने कार्य
दायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं। इस बाबत इनके केंद्र प्रभारी द्वारा भी लिखित शिकायत की जा चुकी है और अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। इनके द्वारा क्षेत्र में वर्तमान सरकार एवं पार्टी विरोधी टिप्पणी की जाती है और कहा जाता है कि महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं शासन स्तर पर धन पहुंचाता हूं इसलिए इन्हें उच्च स्तर पर संरक्षण प्राप्त है उक्त पत्र को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मलेरिया निरीक्षक के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए इनका स्थानांतरण अन्यत्र जगह करने का कष्ट करें।
इस जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 17-07-2021 को हमने स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर बाँदा किया हैं जिसका पत्रांक संख्या :- 2021 – 22 / 427