बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
कोई अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को करें सूचना।
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम बजिया,नवाटोला , आसनडीह बार्डर, के सटे जंगलो में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर बभनी उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय ने एक कंपनी पीएसी पुलिस बल के साथ सघन कंबिंग की।

रास्तों पर मिले चरवाहों तथा ग्रामीणों से बात चीत कर बताया कि यदि कोई अपरिचित या संदिग्ध व्यक्ति मिले तो इसकी सूचना तत्काल बभनी थाना प्रभारी को करें।साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में अनावश्यक रूप से परेशान करता हो तभी तुरंत पुलिस को बताएं, पुलिस आपके परिवार के सुरक्षा तथा अमन चैन के लिए है। सघन कंबिंग की नेतृत्व संभाल रहे उप निरीक्षक तेज बहादुर राय सहित भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal