
बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर बाजार स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरुदक्षिणा का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि बनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद जी रहे। कार्यक्रम का शुरुआत नाथीराम मंगला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके हुआ। ततपश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनों को गुरुदक्षिणा के बारे में समझाया । कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता,अनंत मोहन सिंह, विकास मंगला , पवन गर्ग, अनिल मेहता, संदीप गुप्ता, राम प्रकाश पांडेय, वीरेन्द्र मित्तल, रावत जी, संजय गुप्ता,उपेन्द्र प्रताप सिंह के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal