
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 100/2021 आइपीसी की धारा 379 पंजीकृत होकर विवेचना एसएसआइ सन्तोष यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा को पता चला की हाइवे पे ट्रको के तेल की टंकियों से तेल चुराने का गिरोह सक्रिय है।इस दिशा में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन मे मिथिलेश मिश्रा को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त कर एसएसआइ संतोष यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर टीम सक्रिय किया गया था कि बोदरा बाबा पहाड़ी के पास सड़क पर एक स्कार्पियो आगे का नम्बर प्लेट दूसरा पीछे का नम्बर प्लेट दूसरा अंकित है। तेल चोरी का प्रयास किया जा रहा है, इस पे टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबन्दी कर 4 आरोपी धिरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू सिंह पुत्र मंगलेधुर सिंह निवासी उपनी सीधी, राहुल सिंह पुत्र लाल बाबू सिंह निवासी खटकरी खुटार बैढन,जितू सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी वारोडीह नगर उटारी गढ़वा,संजय पटेल पुत्र रामबृक्ष पटेल निवासी अशोका मार्केट खडिया शक्तिनगर है। आरोपी ने यह स्वीकार किया कि 4 अगस्त को गैरेज के सामने खड़े ट्रक से हम लोग तेल चुराये थे, अभी भी हमारी गाड़ी मे तेल मौजूद है। ड्राइवर के जग जाने से हम लोग भाग गये थे। लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने हम लोगों को देख लिया था। चोरी किये गये तेल को हम लोग नवानगर, मध्य प्रदेश मे बेच देते है तथा जो पैसा मिलता है उसको आपस मे बाट लेते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे आइपीसी की धारा 411,419, 420 की बढ़ोत्तरी की गयी। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम एसएसआइ संतोष यादव, हे का शोभनाथ, हे का हरिकश बहादुर सिंह,का सुमित कुमार पटेल, का रामरूप मय, का अम्बुज तिवारी
बरामदगीका विवरण
35 लीटर का एक भरा गैलन, 35 लीटर के खाली गैलन, पाइप
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal